जालंधर: फिर से हड़ताल पर उतरी नगर निगम की संयुक्त यूनियनें, मांगे न माने जाने के चलते लिया फैसला

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में फिर से एक बार आज 6 जून को नगर निगम की संयुक्त यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के कार्यालय में आज आयोजित एक मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया। जिसकी अध्यक्षता सफाई मजदूर फैडरेशन पंजाब के जनरल सैक्रेटरी सन्नी सहोता ने की। यह फैसला उन्होंने अपनी मांगों की अनदेखी होने के चलते लिया है।

इस संबंध में जनरल सैक्रेटरी सन्नी सहोता का कहना है कि 16 मई को नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर ने यूनियनों की मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद यूनियनों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। लेकिन फिर भी अब तक उनकी मांगों पर इन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अब उन्हें न चलते हुए आज यानि 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

बताते चलें नगर निगम यूनियनों की प्रमुख मांगें हैं कि त्योहारों और छुट्टियों के दिन काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन, ड्राइवर आदि को 13वें वेतन के रूप में छुट्टियों का अलग भुगतान किया जाए। इसके साथ ही नगर निगम की वर्कशॉप में 15-20 साल से कार्यरत जेसीबी ऑपरेटरों को पक्का करना इत्यादि मांगें हैं, जिसके लिए आज फिर से निगम की संयुक्त यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन