JALANDHAR: फिल्लौर-तलहन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग युवती की मौत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: महानगर के फिल्लौर-तलवन रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक की चपेट में आने से करीब 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने किसी जानकार की बाइक पर सवार होकर गांव वापिस जा रही थी, लेकिन रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें युवती साइड पर गिर गई और रास्ते में गुजर रहा ट्रक उसके ऊपर से निकल गया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बाइक सवार युवक को गिरने से मामूली चोटें आई हैं। मृतका की पहचान फिल्लौर के गांव माऊसाहिब की रहने वाली मनदीप कौर के रूप में हुई है।

वहीं इस हादसे में घायल युवक दीपक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती उसी के गांव माऊसाहिब की है और उसने उसे लिफ्ट दी थी। रास्ते में जाते हुए उनके सामने एक तेज रफ़्तार युवक बाइक पर जा रहा था और अचानक उसने ब्रेक लगा दी। जिसके कारण उनकी बाइक उसके साथ टकरा गई और जिसके कारण पीछे बैठी हुई लड़की सड़क पर गिर गई। तभी उधर से गुजर रहा ट्रक उसके ऊपर से निकल गया और लड़की की मौके पर ही मौत है गई।

Related posts

HMV में रोजमर्रा के जीवन को बनाएं बेहतर विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स्वर्गीय कमलेश बौरी के जन्मदिवस पर विभिन्न गतिविधियों से उन्हें दी श्रद्धांजलि

HMV की BSc (IT) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन