Jalandhar: ग्रिल से टकराई एंडेवर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 3 लोग गंभीर घायल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

जालंधर: महानगर के नजदीक सनौर पुल पर एक एक्सीडेंट में एंडेवर कार ग्रिल से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। वहीं गाड़ी भी ग्रिल में टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। हालांकि एक्सीडेंट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार एंडेवर कार में हादसे के वक़्त 3 से 4 लोग सवार थे। फिलहाल घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी। एक्सीडेंट में कार ग्रिल में इतनी बुरी तरह से फस गई थी कि उसको निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर मशीन को मौके पर मदद के लिए बुलाया गया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता