Jalandhar: दामोरिया पुल के निचे कूड़े के ढेर में लगी आग, आसपास फैला जहरीला धुआं

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के दामोरिया पुल के निचे पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग लगने से क्षेत्र में जहरीले धुएं का गुबार छा गया और उसके कारण आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल से आने-जाने वाले राहगीर भी यहां पुल के ऊपर से कूड़ा फेक जाते हैं। जिससे दुमोरिया पुल में जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा हो जाते हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि वीरवार रात कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसकी लपटें पुल तक पहुंचने लगीं। आग लगने के बाद उठे धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध व धुएं से सास लेना भी मुश्किल हो गया था।

वहीं घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कूड़े में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में काबू पा लिया।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’

जालंधर कैंट में वज्र पंजाब हॉकी लीग की भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई शुरुआत