
जालंधर देहात पुलिस ने पकड़े गए 3 शूटरों से , 3 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 40 ग्राम हेरोइन की बरामद
CRIME NEWS (JALANDHAR) Jalandhar countryside police recovered 3 pistols, 10 live cartridges and 40 grams of heroin from the arrested 3 shooters जालंधर की देहात पुलिस ने 3 शूटरों को पकड़ा जो मध्य प्रदेश से हथियार लाकर पंजाब में देशतगर्दी फैलाते थे। गिरफ्तार किए गए शूटरों से 3 पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। यह भी सामने आया है कि पकड़े गए तीनों शूटर अपने गांव से दूर एक किराए के मकान में नशा तस्करी का काम भी करते थे। पकडे गए तीनों शूटर गैंगस्टर रवि बलाचौरिया उर्फ रवि गुज्जर की गैंग के लिए काम करते थे। तीनों पर पहले भी विभिन्न पुलिस थानों में कई केस दर्ज हैं। SP देहात सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि तीनों खूंखार शूटरों को जालंधर देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने अपनी टीम के साथ पकड़ा है। SP बाहिया ने बताया कि देहात पुलिस ने सबसे पहले दयालपुर में दिलबाग सिंह उर्फ बागा निवासी छोटा बुड्ढा थेह थाना ब्यास जिला अमृतसर को पकड़ा। देहात पुलिस को तलाशी के दौरान बागा से 40 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल मिला। पूछताछ के दौरान बागा ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से 2 पिस्तौल लेकर आया था उसमे से एक उसके पास है और दूसरा पिस्तौल उसने नकोदर के गांव मल्लिया खुर्द निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बबलू को दी थी।जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इनकी ही गैंग का तीसरा साथी गुरसेवक सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव घगे थाना बेरोवाल जिला तरनतारन निवासी एसपी इन्क्लेव ब्यास जिला अमृतसर पकड़ा गया। पुलिस ने जानकारी दी कि गुरसेवक पर पहले से ही इरादा कतल समेत नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने जानकारी दी कि बलविंदर सिंह उर्फ़ ब्रांड पहले से ही वांटेड है क्योंकि दिलबाग उर्फ बागा ने मध्य प्रदेश से लाकर नकोदर के बलविंदर सिंह उर्फ ब्रांड को जो पिस्तौल दी थी उसने उसी के साथ विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला की जनसभा में गोलियां चलाई थीं। गोलियां चलाने के बाद ब्रांड फरार हो गया था। पुलिस ने पूर्व विधायक की जनसभा में गोलियां चलाने पर ब्रांड के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें वह वांटेड था।
एसपी देहात बाहिया ने बताया कि पकड़े गए शूटर दिलबाग बागा औऱ गुरसेवक उर्फ गुरी नशे का कारोबार भी करते हैं। यह दोनों गांव से दूर रहकर बाहर किराए के मकानों में रहते हैं। गुरी ब्यास और अमृतसर के क्षेत्र में नशा तस्करी का धंधा करता है। जबकि बागा करतारपुर, सुभानपुर, दयालपुर इत्यादि क्षेत्रों में नशा सप्लाई का धंधा करता था। यह दोनों थोड़ी-थोड़ी मात्रा में महंगा नशा हेरोइन की सप्लाई नशे के आदी लोगों तक पहुंचाते थे। बागा खुद भी नशा करता है और इसके दूसरे दौ साथी नशा नहीं करते हैं।
पुलिस ने बताया कि बागा के खिलाफ 2018 में लेसड़ीवाल में भी गोलियां चलाने का मामला दर्ज है। इसके अलावा भी उस पर इरादा कत्ल के अलावा कई और मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि पूछताछ को दौरान अभी और बहुत से खुलासे सामने आने शेष हैं। इनके अमृतसर क्षेत्र में कई साथी पुलिस के राडार पर हैं। शीघ्र ही उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।