Jalandhar: Cab Driver के साथ कैंट में सवारियों ने की मारपीट, जाते-जाते नकदी, फोन और चेन भी ले गए

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर कैंट में बीती रात एक ओला कैब ड्राइवर के साथ तीन लोगों ने पहले मारपीट की और फिर उसे लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कैब ड्राइवर ने रात करीब 10:30 बजे पीएपी से एक महिला सहित 3 लोगों को कैब में बिठाया। तीनों ने बीएसएफ हेडक्वार्टर जालंधर कैंट के पास जाना था। थोड़ी देर बाद किसी बात को लेकर सवारी ने कैब ड्राइवर के साथ विवाद शुरू कर दिया। बसंत नगर पहुंचते ही उसने अपने एक साथी को बुलाकर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बता दें कि पीड़ित कैब ड्राइवर का नाम अनमोल है और वह शहर में ओला कैब चलता है।

वहीं घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल कैब ड्राइवर को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सुचना पाकर जांच के लिए थाना जालंधर कैंट की पुलिस पहुंची थी। पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अनमोत ने बताया कि उसके साथ मारपीट और लूट करने वाले आर्मी पर्सन थे।

उसने कहा कि आरोपी जाते-जाते उसकी कैब से मोबाइल फ़ोन , गले में पहनी सोने की चैन और करीब 5 हजार रुपए की नकदी लूट के ले गए। जो रुपये उसने पूरा दिन गाड़ी चलाकर कमाए थे। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने देर रात उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। आज सुबह जांच के लिए पुलिस ने उक्त आरोपियों को थाने में बुलाया है और केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर में रेलवे ट्रैक पर मिले लड़का-लड़की के अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर ब्रांच में “स्टूडेंट मेंटल हेल्थ एंड वैलनेस” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत