APJ कॉलेज की छात्रा ने साउथ अफ्रीका में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में किया भारत का प्रतिनिधित्व

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्सकी बी-डिजाइन मल्टीमीडिया की छात्रा गुरनीत निज्जर ने इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (ICCR) के सौजन्य से साउथ अफ्रीका के विभिन्न शहरों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए समृद्ध पंजाबी संस्कृति एवं लोकनृत्य गिद्दा
की शानदार प्रस्तुति करते हुए सम्मान हासिल किया। गुरनीत निज्जर ने साउथ अफ्रीका के विभिन्न शहरों Pietermaritzburg, Johannesburg, Newcastle एवं Ladysmith में भारत सरकार द्वारा प्रदत व्हाइट पासपोर्ट के आधार पर पूरी टीम के साथ पंजाब की समृद्ध संस्कृति का
परिचय देते हुए गिद्दा की शानदार प्रस्तुति की।

यह कल्चरल प्रोग्राम भारत एवं साउथ अफ्रीका के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया। गुरनीत निज्जर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में कॉलेज की ओर से गिद्दा में भाग लेते हुए जोनल एवं इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल कर चुकी है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने गुरनीत को बधाई देते हुए कहा कि मेरा शुभाशीष है कि आप इसी तरह अपनी प्रतिभा का शंखनाद करती रहे और निरंतर आगे बढ़े।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ ढींगरा ने कहा कि हमारे कॉलेज में विद्यार्थियों को सदा ही सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया जाता है और उनमें इतना आत्मविश्वास भरा जाता है कि वह अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कर सके। उन्होंने गुरनीत को गिद्दे की बारीकियों को समझाने और उसमें पारंगत रंग भरने के लिए पंजाबी विभाग की मैडम लवप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करती रहे ताकि वे भी इसी तरह विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे।

Related posts

KMV द्वारा मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने अपने विद्यार्थियों को दिखाया गया लाइव बजट

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सहयोग स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन