
IREDA की रिपोर्ट हुई जारी, शुद्ध एनपीए 1.66 प्रतिशत तक आया
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
नई दिल्ली:IREDA report released, net NPA came down to 1.66 percent:देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा वित्त पोषण कंपनी, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 865 करोड़ रुपए का अभी तक का सर्वकालिक उच्च वार्षिक कर उपरांत टैक्स (पीएटी) तथा 1,139 करोड़ रुपए का कर पूर्व टैक्स (पीबीटी) दर्ज किया है। ये आंकड़े पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में क्रमशः 36 प्रतिशत और 37 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि प्रदर्शित करते हैं।
इरेडा का शुद्ध गैर निष्पादनकारी परिसंपत्तियां (एनपीए) पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 3.12 प्रतिशत की तुलना में गिर कर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1.66 प्रतिशत तक रह गया है जो वर्ष आधार पर 47 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट प्रदर्शित करती है।
इरेडा के निदेशक मंडल ने कंपनी के असाधारण निपादन तथा निरंतर वृद्धि की सराहना करते हुए आज आयोजित एक बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए समीक्षा के बाद वित्तीय परिणामों को मंजूरी दे दी है।
इरेडा की ऋण खाताबही 31 मार्च, 2022 के 33,931 करोड़ रुपए से बढ़ कर 31 मार्च, 2023 को 47,076 करोड़ रुपए (39 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करते हुए) तक पहुंच गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 32,587 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण मंजूरी और 21,639 करोड़ रुपए के संवतिरण के साथ अभी तक का सर्वकालिक उच्च स्तर अर्जित किया है। यह पिछले वित्त वर्ष के 23,921 करोड़ रुपए की ऋण मंजूरी तथा 16,071 करोड़ रुपए के संवितरण की तुलना में क्रमशः 36 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करती है। यह कंपनी के इतिहास में अभी तक का सर्वोच्च वार्षिक ऋण डिसबर्समेंट तथा मंजूरी दर्शाती है।
कंपनी का नेटवर्थ 31 मार्च, 2023 तक बढ़ कर 5,935 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है जो 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान 5,268 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक वित्तीय मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
कर पूर्व लाभ : 834 करोड़ रुपए के मुकाबले 1,139 करोड़ रुपए (37 प्रतिशत की वृद्धि)
कर उपरांत लाभ : 634 करोड़ रुपए के मुकाबले 865 करोड़ रुपए (36 प्रतिशत की वृद्धि)
स्वीकृत ऋण: 23,921 करोड़ रुपए के मुकाबले 32,587 करोड़ रुपए (36 प्रतिशत की वृद्धि )
डिसबर्समेंट ऋण : 16,071 करोड़ रुपए के मुकाबले 21,639 करोड़ रुपए (35 प्रतिशत की वृद्धि )
ऋण खाताबही : 33,931 करोड़ रुपए के मुकाबले 47,076 करोड़ रुपए (39 प्रतिशत की वृद्धि )
नेटवर्थ : 5,268 करोड़ रुपए के मुकाबले 5,935 करोड़ रुपए ( 13 प्रतिशत की वृद्धि)
शुद्ध एनपीए: 3.12 प्रतिशत के मुकाबले 1.66 प्रतिशत (प्रतिशतता के लिहाज से 47 प्रतिशत की कमी )
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने कंपनी की वृद्धि का श्रेय हितधारकों के विश्वास और समर्थन को दिया। श्री दास ने फिर से पुष्टि करते हुए कहा कि इरेडा प्रधानमंत्री के ‘पंचामृत’ के टार्गेट तथा 2030 तक गैर फॉसिर्ल इंधन आधारित संस्थापित क्षमता के 500 गीगावॉट के लक्ष्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इरेडा के कर्मचारियों की समर्पित टीम की उनकी प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों के लिए सराहना की जिससे ऐसा ऐतिहासिक वित्तीय परिणाम संभव हो पाया। इनोवेशन, स्थिरता तथा प्रभावी जोखिम प्रबंधन पर कंपनी के निरंतर फोकस से आगे आने वाले वर्षों में इसके विकास और सफलता को और गति मिलने की उम्मीद है।
इरेडा ऐसा पहला पीएसयू है जिसने सेबी द्वारा निर्धारित की गई 60 दिनों की अंतिम समय सीमा के बावजूद केवल 25 दिनों में अपना वार्षिक लेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम प्रकाशित करने के द्वारा इतिहास रच दिया है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान, इरेडा ने 30 दिनों में अपना वार्षिक लेखापरीक्षित वित्तीय परिणाम प्रकाशित कर दिया था।