न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल की ओर से फैकल्टी सदस्यों के लिए ‘इनवेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन बराई इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर तथा डायरेक्टर बरिंदर बराई थे। सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। बरिंदर बराई ने प्रतिभागियों को संबोधित किया व उन्हें बचत व निवेश का अंतर समझाया।
उन्होंने निवेश के विभिन्न प्लान समझाए एवं कहा कि सभी को बचत जल्द ही आरंभ कर देनी चाहिए तथा सही तरीके से सही जगह निवेश करना चाहिए। उन्होंने निवेश के विभिन्न अवसरों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बराई ने प्रतिभागियों को सिप, म्यूचुअल फंड्स आदि में निवेश करने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. सीमा खन्ना ने दिया। फैकल्टी सदस्यों ने उनसे काफी प्रश्न पूछे। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आईक्यूएसी के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इस लेक्चर के माध्यम से फैकल्टी सदस्यों को निवेश के काफी सारे प्लान का पता चला है।