
KMV कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया International Day फॉर बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी
NEWS360BROADCAST
जालंधर:International Day for Biological Diversity celebrated by KMV Collegiate School: जालंधर के के.एम.वी.कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डायवर्सिटी मनाया गया। इस अवसर पर बायोलॉजी विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए विद्यालय में स्थापित बोटैनिकल गार्डन तथा जूलॉजिकल म्यूजियम के दौरे के आयोजन के साथ-साथ वृक्षारोपण मुहिम भी चलाई गई। कॉलेजिएट स्कूल की 80 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए चिकित्सक महत्व वाले पौधों के इलावा फलदार, फूलदार तथा छाया प्रदान करने वाले पौधों को लगाया और साथ ही जैव विविधता के संरक्षण तथा पर्यावरण के रखरखाव के बारे में जागरूकता फैलाई।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके। इस विशेष गतिविधि के लिए उन्होंने श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज, डॉ. अर्चना, अध्यक्षा, जूलॉजी विभाग तथा कॉलेजिएट स्कूल के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।