HMV कॉलेजिएट स्कूल में मनाया गया इंटरनेशनल कॉमर्स डे

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में इंटरनेशनल कॉमर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर पीपीटी एवं कॉमर्स कैनवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा उत्साहवर्धक प्रतिभागिता की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को इंटरनेशनल कॉमर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस आर्थिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।

उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता की प्रशंसा की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका बीनू गुप्ता डीन स्टूडेंट वैलफेयर द्वारा निभाते हुए पीपीटी प्रतियोगिता में पलक सुमन एसएससी-2 कॉमर्स की छात्रा ने प्रथम स्थान एवं तानिया एसएससी-2 कॉमर्स ने दूसरा एवं हरलीन कौर ने प्रोत्साहनात्मक पुरस्कार प्राप्त किया। कॉमर्स कैनवस (रंगोली) प्रतियोगिता में जान्हवी एवं रिद्धम ने पहला एवं एकरूप कौर एवं फरलीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर बीनू गुप्ता ने छात्राओं को व्यवसाय, वित्त और व्यापार की क्रियाओं में अपने कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनान हेतु सर्वजनों को बधाई दी। अरविंदर कौर ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक उपमा गुप्ता एवं सुकृति शर्मा रहे। मंच संचालन सुकृति शर्मा ने किया।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन