P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा 'साड़ी स्टाइलिंग' पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन  - News 360 Broadcast
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा ‘साड़ी स्टाइलिंग’ पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन 

P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा ‘साड़ी स्टाइलिंग’ पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन 

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Inter Class Competition on ‘Saree Styling’ organized by PG Department of Fashion Designing, P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग के पीजी डिपार्टमेंट ने साड़ी स्टाइलिंग पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न स्ट्रीम के 30 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साड़ी, भारत की राष्ट्रीय पोशाक पारंपरिक से लेकर समकालीन इंडो-वेस्टर्न तक विभिन्न शैलियों से पहनी जाती थी। इस गतिविधि ने छात्रों को ड्रैपिंग कौशल में अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया। पूनम (बीएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर चतुर्थ) ने प्रथम, रोशनी (बी.वॉक फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर चौथा) ने द्वितीय और पुनीत कौर (बी.कॉम सेमेस्टर छठा) ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना की। प्राचार्य ने श्रीमती सुनीता भल्ला (अध्यक्ष, फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट) के छात्रों को इस तरह के सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)