इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का 69वीं पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां और कैंट जंडियाला रोड के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित कराटे प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इन स्कूलों के विद्यालय के युवा खिलाड़ियों ने 26 अक्टूबर 2025 को बटाला में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे-डो चैंपियनशिप 2025 में अपनी अद्भुत प्रतिभा और खेल भावना का परिचय दिया। 69वीं पीएसईबी जिला कराटे प्रतियोगिता (बालक वर्ग) 2025 में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में हेमनवीर सिंह (U-17, 64 किग्रा) और अनहदवीर सिंह (U-14, 40 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया- भावना (U-17) ने स्वर्ण पदक, हितेन गिल (U-17) ने रजत पदक, जबकि अभिजीत सिंह (U-17), कृष्णा (U-14) और सक्षम (U-14) ने अपने-अपने वर्गों में कांस्य पदक हासिल किए। कैंट-जंडियाला रोड कैंपस से जयश पाल ने स्वर्ण पदक और प्रथम सूद ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

इन शानदार उपलब्धियों ने यह सिद्ध किया कि इनोसेंट हार्ट्स शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विजेता विद्यार्थियों और उनके प्रशिक्षकों को उनकी मेहनत, समर्पण और उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

Related posts

PCMSD कॉलेज की लगातार 5वीं जीत, GNDU जोनल यूथ फेस्टिवल में फिर से जीता बी डिवीजन का ताज

HMV कॉलेज में 30 अक्तूबर को आयोजित होगी 94वीं कन्वोकेशन

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने DPS MUN में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन