इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने आकाशवाणी के आरजे का कैंपस में किया स्वागत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में आकाशवाणी जालंधर से आरजे पर्ल और शिक्षित ने विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच तैयार किया। जहां माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा सुश्री तरणप्रीत कौर ने आकाशवाणी के प्रतिनिधियों के साथ पहचान करवाई तथा “कैम्पस कैम्पस” नामक शो का परिचय दिया।

आरजे ने लॉन में विद्यार्थियों को संबोधित किया और वाइब्स उत्पन्न किए, जिससे सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षण संकाय ने मनोरंजन से भरा समय व्यतीत किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने गीत गाए और कविताएँ सुनाईं। उन्होंने विद्यार्थियों को रोचक खेल भी खिलाए। पूरा शो एक बेहतरीन मंच साबित हुआ जहां आने वाले दिनों में रेडियो पर उनकी प्रस्तुतियां सुनाई जाएंगी।

Related posts

HMV में हेयर कलरिंग एवं लाइटनिंग पर वर्कशाप आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया ‘World Health Day’: स्वास्थ्य व स्वच्छता का दिवस

संस्कृति केएमवी स्कूल में नए सत्र के प्रारंभ के साथ मनाया गया “World Health Day”