इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने एक वाइब्रेंट पार्टी के साथ किया फ्रेशर्स का स्वागत

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने रंगों के कैलीडोसकोप में अपनी वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी – उड़ान 2025 की मेजबानी की, जिसमें ऐकेडमिक कम्यूनिटी के नए सदस्यों का खुले दिल से स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत इनोसेंट हार्ट्स की मैनेजमेंट के सदस्यों ने ज्योति प्रज्वलन के साथ की।

विभिन्न स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों ने सोलो सोंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और कोरियोग्राफी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थी एंकरों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। फ्रेशर्स द्वारा किए गए रैंप वॉक ने सभी का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों ने जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की। निर्णायकगणों की भूमिका आईएचएस, लोहारां से श्रीमती रिचा शर्मा तथा श्रीमती किरण बालाद्वारा निभाई गई। विजेताओं को सम्माननीय अतिथियों द्वारा उपाधियों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ।

उड़ान 2025 का परिणाम

मिस्टर फ्रेशर: उज़ैद (बी.बी.ए.-1)
मिस फ्रेशर : जसदीप कौर (एम.एल.एस.-1)
मिस्टर टैलेंटेड: धैर्य बत्रा (एच.एम.-1)
मिस टैलेंटेड : अमनजोत कौर (बी.सी.ए.-1)
मिस्टर हैंडसम : करन शर्मा(एम.सी.ए.-1)
मिस चार्मिंग : जानवी शर्मा (बी.बी.ए.-1)

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) भी उपस्थित थी। गगनदीप कौर धंजू ( डायरेक्टर एकेडमिक्स) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। राहुल जैन (डायरेक्टर ऑपरेशंस) ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करके सफलता प्राप्त करने तथा परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण हँसी, उत्साह और जीवंत संगीत से भरा हुआ था। कार्यक्रम का समापन दोपहर के भोजन के साथ हुआ।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन