इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने वार्षिक अवार्ड सेरेमनी में छात्रों और शिक्षकों को किया सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने अपने तीसरे वार्षिक शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में पूरे जालंधर के यंग स्कॉलर्स तथा समर्पित मेंटर्स की उपलब्धियों की सराहना की। इस कार्यक्रम में लगभग 100 स्कूलों की एक प्रेरक सभा में दसवीं कक्षा के उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को उनके मेंटर्स तथा स्कूल के प्रिंसिपल्स के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुरस्कार, विशेष अतिथि एनवीआर ओवरसीज के चेयरमैन राजेश जैन, वी के सरीन (पंजाब हाउसिंग फाइनेंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा डीएवी कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल, साथ में डॉ. रोहन बौरी (डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स आई केयर सेंटर), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) द्वारा प्रदान किए गए।

वहीं डाॅ. अनूप बौरी (चेयरमैन इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनेंस, हेल्थ एंड कॉलेजिस) भी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत, संघर्ष तथा उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही शिक्षकों और स्कूल प्रशासकों के मार्गदर्शन और समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया गया। राहुल जैन (डायरेक्टर ऑपरेशंस आईएचजीआई), डॉ. गगनदीप कौर धंजू (डायरेक्टर एकेडमिक्स आईएचजीआई) ने प्रिंसिपल्स, शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।

वहीं इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जीवंतता ला दी। महिला सशक्तीकरण पर आधारित कोरियोग्राफी तथा पंजाबी लोक गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहे। समारोह का समापन डॉ. गगनदीप कौर धंजू (डायरेक्टर एकेडमिक्स आईएचजीआई) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने तीसरे शैक्षणिक उत्कृष्टता कार्यक्रम को एक यादगार उत्सव बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, मेहमानों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

PCM SD कॉलेजिएट सी.एस फॉर गर्ल्स में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

DAV कॉलेजिएट स्कूल ने जीती केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी

KMV में रिसर्च प्रोजेक्ट फॉर्मुलेशन पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम