
Ludhiana:भाई के साथ टॉफी लेने गई मासूम बच्ची को कार ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करियाना की दुकान पर अपने भाई के साथ टॉफी लेने जा रही 1 साल और 2 महीने की मासूम को एक कार ने कुचल दिया। कुचलने वाली गाड़ी सफेद रंग की ब्रीजा कार है। वहीं मृतक बच्ची की पहचान शिनाया के रुप में हुई है।
जानकारी मुताबिक मामला थाना दुगरी के इलाके पंजाब माता नगर का है। जहां अपने भाई के साथ दुकान पर टॉफी लेने जा रही मासूम के साथ यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। हादसा होने के बाद कार चालक राहुल उम्र 32 साल वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एसएचओ नीरज चौधरी ने बताया कि शिनाया का पिता रामू आटो चालक है। शनिवार को वह काम पर गया हुआ था। बच्ची अपने भाई के साथ शाम लगभग 6 बजे खेल रही थी और तभी भाई के साथ घर के सामने ही दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई जिसके बाद यह हादसा हो गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बच्ची का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।