
KMV कॉलेजिएट स्कूल के द्वारा इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ):Industrial visit organized by KMV Collegiate School : के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के द्वारा 10+2 (कॉमर्स) की छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विज़िट का आयोजन करवाया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं ने वेरका मिल्क प्लांट का दौरा किया। अपनी फेरी के दौरान छात्राओं ने विभिन्न डेयरी उत्पादों जैसे:- दूध, दही, मक्खन, देसी घी, खीर आदि की प्रोसेसिंग, उत्पादन, पैकेजिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। प्लाट के स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं को प्लांट के विभिन्न विभागों में ले जाकर वहां की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और साथ ही छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए। इसके अलावा छात्राओं ने प्लांट में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ विभिन्न डेयरी उत्पादों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी हासिल की। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस इंडस्ट्रियल टूर के सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए को कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को विषय की महत्वपूर्ण जानकारी सरल ढंग से मुहैया करवाने में सहायक साबित होते हैं।