भारतीय सेना दो दिवसीय अभ्यास के लिए तैयार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (नेशनल न्यूज़ ): Indian Army ready for two day exercise : तवांग में 9 दिसंबर के बाद बने हालात और भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध को देखते हुए भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय अभ्यास करेगी। इस अभ्यास में अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस क्षेत्र में तैनात अन्य संसाधन शामिल किए जाएंगे। भारत चीनी घुसपैैठ को आक्रामक रुख अख्तियार कर रहा है।
CATEGORIES देश