
सुपर 4 में होगा आज फिर भारत-पाकिस्तान का आमना सामना
खेल डेस्क : आज रविवार को दुबई में एक बार फिर से सुपर 4 में भारत-पकिस्तान का आमना सामना होगा। मैच का सीधा प्रसारण शाम को 7:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा ।
टीम कंबीनेशन होगा भारत के लिए बड़ा सरदर्द
ऑलराउंडर रविंदर जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं और तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार चल रहे है। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा के लिए टीम सिलेक्शन एक सरदर्द बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा भी अपने फॉर्म को ढूंढ रहे हैं अभी तक खेले गए दोनों मैचों में ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, मिडिल ऑर्डर में पिछले मैच में विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव ने अच्छी फॉर्म दिखाई। लेकिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर हो जाने और आवेश खान के बीमार हो जाने से टीम कंबीनेशन को लेकर आज बड़ा सवाल है ।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से रहना होगा सत्तर्क
भारतीय ओपनिंग जोड़ी को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा । क्योंकि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी काफी अच्छी है और भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है इसलिए खासकर भारतीय ओपनिंग जोड़ी को उनसे सतर्क रहना होगा।