कनाडा के वार पर भारत का पलटवार, कनाडाई डिप्लोमेट से देश छोड़ने को कहा - News 360 Broadcast
कनाडा के वार पर भारत का पलटवार, कनाडाई डिप्लोमेट से देश छोड़ने को कहा

कनाडा के वार पर भारत का पलटवार, कनाडाई डिप्लोमेट से देश छोड़ने को कहा

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

नई दिल्ली:India retaliates on Canada’s attack, Canadian diplomat asked to leave the country: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमंस में भारत सरकार पर सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। भारत पर आरोप लगाते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या की थी। जबकि भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है। विदेश मंत्रालय के बयान में भारत ने ट्रूडो के बयान को बेतुका ओर भ्रामक करार दिया है। यही नहीं कनाडा ने भारत के डिप्लोमेट को कनाडा से निकाल दिया है। जिस बात से गुस्साए भारत ने पलटवार कर करारा जवाब कनाडा को दिया है।

भारत ने कनाडा के सीनियर डिप्लोमेट के खिलाफ करवाई करते हुए उसे भी कनाडा का रास्ता दिखा दिया है। भारत ने डिप्लोमेट को पांच दिनों में देश छोड़ने के आदेश दिए हैं। भारत की अन्दरूनी राजनीती में कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक पर दखल देने के आरोप लगे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यही राजनयिक भारत विरोधी कार्रवाई में भी शामिल था।

बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के एजेंट पर आरोप लगाए थे कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उनका हाथ है। निज्जर की हत्या की जांच के बाद कनाडा सरकार ने भारत के राजनयिक दूत पवन कुमार को निष्कासित कर दिया है। दरअसल निज्जर की हत्या इसी साल 18 जून को ब्रिटेन के गुरुद्वारे के सामने बाइक सवारों ने गोली मारकर दी थी। वहीं हत्या पर ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार की भूमिका अस्वीकार्य और हमारी प्रभुसत्ता का उल्लंघन है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)