
भारत-बांग्लादेश के बीच बनी पाइपलाइन, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगा उद्घाटन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(देश)India-Bangladesh pipeline to be inaugurated through video conference: भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन शनिवार को होने जा रहा है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
यह भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा-पार ऊर्जा पाइपलाइन है, जिसे 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। पीएमओ ने कहा कि इसमें से लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पाइपलाइन के बांग्लादेश के हिस्से को अनुदान सहायता के तहत भारत सरकार द्वारा वहन किया गया है।
पाइपलाइन में प्रति वर्ष 1 मिलियन मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) पहुंचाने की क्षमता है। यह शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति करेगी। भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी लाने-ले जाने का एक स्थायी, विश्वसनीय, किफायती और पर्यावरण अनुकूल साधन स्थापित होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ाएगा।
करीब 130 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का 125 किमी लंबा हिस्सा बांग्लादेश में है, जबकि इसका पांच किमी हिस्सा भारत में है। इससे पहले बांग्लादेश ट्रेन की मदद से भारत से डीजल का आयात करता था। भारत से पाइपलाइन के माध्यम से डीजल आयात करने के लिए 2017 में एक दीर्घावधि समझौता हुआ था।
जानकारी के अनुसार ये पाइपलाइन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिनाजपुर के पार्वतीपुर में मेघना पेट्रोलियम डिपो तक गई है। जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में शुरू हुई द्विपक्षीय परियोजना को पहले जून, 2022 तक पूरा होना था लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई।