
एकतरफा प्यार में लड़के ने नौवीं की छात्रा पर चला दी गोली
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (नेशनल क्राइम न्यूज़ ): In unrequited love, the boy shot at the ninth student : देहरादून में प्यार में पागल प्रेमी ने वह काम किया जिससे उसका पूरा परिवार शर्मसार है।बहरहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।कारगी चौक के निकट नौवीं की छात्रा पर फायर करने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के देवबंद का रहने वाला है और छात्रा से एक तरफा प्यार करता है। जिसके तहत उसने इस घटना को अंजाम दिया।
CATEGORIES क्राइम