
आज के समय में महिलाएं किसी भी वर्ग में पीछे नहीं :- तरुण कुमार सेठी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)In today’s time women are not behind in any class :- Tarun Kumar Sethi: स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुडसैट द्वारा जर्नल इडीपी कोर्स का समापन समारोह सरकारी आईटीआई वोमेन्ज जालंधर में आयोजित किया गया। जिसमें 35 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर रुडसैट संस्थान के निदेशक तरुण कुमार सेठी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी महिलाओं को सलाम किया और कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी वर्ग में पीछे नहीं हैं बस जरूरत है उन्हें आगे बढ़ने के लिए हौंसला देने की।
सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागृत होना होगा। हर परिस्थिति का डट कर सामना करना होगा। विपरीत हालातों और परिस्थित का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा। रूडसेट संस्थान की स्थापना ही स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर देश में उधमिता को बढ़ावा देने के लिए हुआ है। संस्थान का परम उदेश्य है प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं में स्वरोजगार के प्रति जोश ,जुनून एवं जज्बे को पैदा करना तथा इसके प्रति गलत धारणाओं को दूर करने की हर संभव कोशिश करना है।
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को नई चुनौतियों से जुझने हेतु मनोवैज्ञानिक रुप से तैयार किया जाता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि आप सभी स्वरोजगार शुरू कर अपने साथ–साथ समाज, राज्य व देश के विकास में भागीदार बने। खास बात यह है कि रूडसेट इंस्टीट्यूट मे जो विद्यार्थि ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें रहने के साथ साथ खाने-पीने की फ्री सुविधा दी जाती है।
प्रिंसिपल रुपिंदर कौर सरकारी आईटीआई वोमेन्ज जालंधर ने रूडसेट संस्थान की अति प्रशंसा की और सभी को महिलाओं का सम्मान और उनके कार्यों की सराहना करनी चाहिए। रूडसेट संस्थान अपने स्थापना के समय से ही स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमी बनाने का नेक कार्य कर रहा है। उन्होंने कोर्स पूरा होने पर छात्रों को बधाई दी और सभी से पूरे प्रयास और लगन से आगे बढ़ने का आग्रह किया।छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीनियर फैकल्टी प्रगट सिंह ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर दीपक गुप्ता, मैडम मीनल, विशाल और छात्र उपस्थित हुए ।