वीजा लगने की ख़ुशी में युबती ने सरेआम की फायरिंग - News 360 Broadcast

वीजा लगने की ख़ुशी में युबती ने सरेआम की फायरिंग

Listen to this article

वायरल वीडियो जालंधर के कंपनी बाग चौंक की बताई जा रही है

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर ) शहर में फेस्टिवल सीजन को लेकर पुलिस कमिश्नर ने शहर में चौकसी बढ़ाई हुई है। शरारती अनसरों पर नकेल कसने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बाबजूद इन सबके के शहर के कंपनी बाग चौक पर हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में सरेआम एक लड़की हवा में फायर करती दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की के पिस्तौल से फायर दौरान उसके पीछे किसी पुरुष की आवाज भी आ रही है जोकि उसको फायर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें महंगी गाड़ी और शराब की बोतल भी नजर आ रही है। अब इस घटना ने पुलिस की उस सुरक्षा व्यवस्था की पोल को खोल के रख दिया है जिसके कई दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक इस वायरल हुई वीडियो को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है लेकिन सूत्रों से इतना पता चला है कि लड़की एनआरआई परिवार से संबंधित है और उसका वीजा लग चूका है और वह जल्द विदेश जाने वाली है।

अब वर्णनयोग यह है कि शहर में सरेआम गोलियां चल रही है और गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है। अगर ऐसे ही सरेआम गोलियां चलती रही तो कभी भी शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वीडियो में जिस तरह कार से लड़की निकलती है उसमें कार में विदेशी शराब और भारतीय रिवाल्वर साफ दिखाई दे रही है। इस वीडियो के वायरल होने से प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन की शहर में की गई चौकसी पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)