लुधियाना में तेज रफ़्तार कार ने रौंदे सड़क किनारे बैंच पर बैठे 3 युवक, 2 की मौत, नशे में धुत्त था ड्राइवर - News 360 Broadcast
लुधियाना में तेज रफ़्तार कार ने रौंदे सड़क किनारे बैंच पर बैठे 3 युवक, 2 की मौत, नशे में धुत्त था ड्राइवर

लुधियाना में तेज रफ़्तार कार ने रौंदे सड़क किनारे बैंच पर बैठे 3 युवक, 2 की मौत, नशे में धुत्त था ड्राइवर

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

लुधियाना:In Ludhiana, a speeding car ran over 3 youths sitting on a roadside bench, 2 died, the driver was intoxicated:पंजाब के लुधियाना में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे बैंच पर बैठे 3 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 2 युवकों की तो मौत हो गई और 1 घायल हो गया। वहीं मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह और तरुनदीप सिंह के रूप में हुई है और घायल मालविंदर सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि कार ने युवकों को कुचलने के बाद पेड़, घर की दीवार और दुकान का शटर तक तोड़ दिया। ये मंजर देख मौके पर चीख पुकार मच गई। इस एक्सीडेंट में मारे गए गुरप्रीत सिंह के बड़े भाई गुरदीप सिंह ने बताया कि तीनों युवक सड़क किनारे बैंच पर बैठे हुए थे। तभी एक एक तेज रफ़्तार कार आई और उनपर चढ़ गई। जानकारी के अनुसार कार चालक नशे में धुत्त था और इस दौरान उसे भी चोटें आई हैं।

आसपास के लोगों ने तुरंत एक्सीडेंट की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है और बाकी की कार्रवाई घायल के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज कर की जाएगी। वहीं मृतकों के शवों कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)