
लुधियाना में 2 चोरों को चोरी करना पड़ा महंगा, लोगों ने खंबे से बांध की जमकर धुनाई
NEWS360BROADCAST
लुधियाना:In Ludhiana, 2 thieves had to steal dearly, people thrashed them by tying them to a pole:पंजाब के लुधियाना में आए दिनों हो रही चोरी की वारदातों से तंग आए लोगों ने बाइक चोरी करने वाले 2 चोरों काबू कर उनकी जमकर धुनाई की। लोगों ने पहले तो इन चोरों को रंगे हाथों पकड़ा और फिर खंबे से बांध कर इनकी पिटाई की। पिटाई के बाद चोरों ने यह खुद कबूल किया कि वह गुरदेव नगर से बाइक चुराकर जगराओं में विजय नाम के युवक को बेचते हैं। दोनों की हालत देख कर यह दिख रहा था कि यह चोर नशे के आदि हैं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एक चोर ने बताया कि वह HIV का मरीज है।
मामला यह है कि गुरुवार को यह दोनों चोर इलाके की रेकी कर रहे थे। इस बीच एक बाइक को उन्होंने चाबी लगाई। देखते ही देखते उन्होंने बाइक का हैंडल खोल लिया। जैसे ही वह बाइक लेकर भागने लगे मोहल्ले के लोगों ने उन्हें दबोच लिया। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बाइक चोरी कि घटना को भी इन दोनों ने ही अनजाम दिया है,जो कि एक CCTV में कैद हुआ है, जिसमें यह दोनों चोरी करते कैद हुए हैं। दोनों की खूब पिटाई के बाद लोगों ने उन्हें थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस के हवाले कर दिया।