
अगर आप जालंधर के सिविल अस्पताल में इलाज कराने आ रहे हैं तो जरुर पढ़ें यह खबर
जालंधर: अगर आप पंजाब के जालंधर जिले में स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल यहां पर इलाज के लिए आए मरीजों को अस्पताल की तरफ से ग्लूकोज, पेन किलर, एंटीबायोटिक आदि दवाईयों को देने का स्टाफ खत्म हो चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तो सिविल अस्पताल के हालात एेसे हो गए हैं कि एमरजैंसी वार्ड में भी दवाइयों का स्टाफ खत्म हो चुका है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदने के लिए कहना पड़ रहा है। जिस पर मरीज उनसे विवाद करते हैं और आरोप लगाते हैं कि डॉक्टर जानबूझ कर अस्पताल के अंदर की दवाईयां ना देकर बाहर से दवाईयां खरीदने को कह रहे हैं।