
Jalandhar: पठानकोट चौक के नजदीक हुआ भयानक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत
जालंधर: पंजाब में जालंधर जिले के पठानकोट चौक के नजदीक एक भयनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक मोटरसाइकिल सवार शख्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक घटनास्थल के पास स्थित दुकान के मालिक वरुण कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान को खोलकर सामान बाहर रखे रहे थे। इसी दौरान उनको बहुत जोर की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने भागकर सड़क की तरफ देखा तो वहां एक बजरी से भरा टिप्पर मोटरसाइकिल सवार को कुचलकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना नंबर 8 के एएसआई मनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।