रेस्तरां की आड़ मे चल रहा था हुक्का बार, CIA ने मालिक समेत 8 धरे, 5 हुक्के पकड़े - News 360 Broadcast
रेस्तरां की आड़ मे चल रहा था हुक्का बार, CIA ने मालिक समेत 8 धरे, 5 हुक्के पकड़े

रेस्तरां की आड़ मे चल रहा था हुक्का बार, CIA ने मालिक समेत 8 धरे, 5 हुक्के पकड़े

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर) Hookah bar was running under the guise of restaurant, CIA arrested 8 including owner, caught 5 hookahs:जालंधर के लवकुश चौंक स्थित मोनिका टावर में लावा लॉन्ज नाम के एक रेस्तरां की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था। आज पुलिस के सीआईए स्टाफ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की। मौके से टीम ने रेस्तरां में सरेआम अवैध तरीके से हुक्का पिलाते और पीते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ा ।

सीआईए ने इस छापेमारी में रेस्तरां के मालिक समेत आठ लोगों को गिरतार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 5 हुक्के भी पकड़े हैं। टीम का कहना था कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने सूचना मिलने पर यहाँ रेड की थी, लेकिन जैसे ही पुलिस मोनिका टावर पहुंची वहां रेस्तरां का मालिक शटर पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

जानकारी के अनुसार आज जब टीम वहां पहुंची तो वहां पर छह-सात लड़के हुक्का पी रहे थे। उस समय रेस्टोरेंट का मालिक रविंदर निवासी अवतार नगर भी मौके पर मौजूद था। पुलिस ने रेस्टोरेंट पर अवैध तरीके से हुक्का बार चलाने और युवकों को तंबाकू का सेवन करवाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और तंबाकूनोशी अधिनियम की धारा 4ए और 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)