
HONDA ने बाजार में उतारी सबसे सस्ती बाइक: कीमत 65 हजार, बुकिंग आज से शुरू
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(दिल्ली)HONDA launched the cheapest bike in the market: Price 65 thousand, booking starts from today:भारत में काफी नाम कमा चुकी होंडा कंपनी ने मार्किट में एक नई मोटरसाइकिल लांच की है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100cc लॉन्च कर दी है। लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को भी आने वाले समय में एक अच्छा कॉम्पिटिशन दे सकती है।
यह बाइक कंपनी की पॉपुलर बाइक होंडा शाइन 125cc का ही एक छोटा रूप है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है। कंपनी ने बताया कि ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। पर इसकी डिलीवरी इस साल मई महीने में शुरू होगी। कंपनी ने बाइक में पांच कलर ऑप्शन- ब्लैक बेस के साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स दिए हैं ।
कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि यह बाइक बेहतर माइलेज देगी। हौंडा शाइन 100cc में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है।
रिपोर्ट के अनुसार लांच हुई नई शाइन E20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। वहीं इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसका 1245 मिमी का व्हीलबेस है और सीट की ऊंचाई 786 मिमी और 168 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस है।