HMV की NCC कैडेट ने दिल्ली में रिपब्लिक डे कैंप में लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा व एनसीसी कैडेट लक्षिता ने डीजी, एनसीसी, नई दिल्ली कैंट में रिपब्लिक डे कैंप में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। लक्षिता कॉलेज में बीए सेमेस्टर-6 की छात्रा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि लक्षिता ने पीएचएचपी तथा चंडीगढ़ डायरेक्टरेट की संस्कृति की टीम का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने कहा कि लक्षिता ने चीफ आफ नेवल स्टाफ तथा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के साथ जलपान भी किया। चीफ आफ एयर स्टाफ की हाउस विजिट का भी वह हिस्सा थी। लक्षिता का चयन वाईईपी प्रेजेंटेशन के लिए भी किया गया है।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि एचएमवी के एनसीसी यूनिट को सर्वश्रेष्ठ यूनिट चुना गया है। लक्षिता की यह प्राप्ति इसक प्रमाण है। इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू भी उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ग्रोथ मॉनिटरिंग पहल के लिए नॉर्थ इंडिया से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप चयनित

PCMSD कॉलेज की कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के ज़रिए सफाई के बारे में फैलाई जागरूकता