HMV की MSC बॉटनी की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.एस.सी. बॉटनी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एम.एस.सी. बॉटनी सेमेस्टर-4 की अमृता ने 1800 में से 1558 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा प्रियंका ने 1550 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एम.एस.सी बॉटनी सेमेस्टर-2 की रजनी ने 9.13 एसजीपीए, रीति ने 8.75 एसजीपीए तथा मनप्रीत कौर ने 8.38 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को और मेहनत के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. रमनदीप कौर, हरप्रीत कौर व डॉ. शुचि शर्मा भी मौजूद थे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में रही दीवाली मेले की धूम

KMV ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का फैलाया संदेश

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप