
HMV की एम.ए. हिन्दी सेमेस्टर-4 की छात्राओं का शानदार परीक्षा परिणाम
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ , जालंधर ) HMV’s MA Excellent examination result of students of Hindi semester-4 हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.ए. हिन्दी सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर परीक्षा में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। रुकसाना बानो ने 1399/1600 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, चेतना ने 1367/1600 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान व प्रीति ने 1319/1600 अंकों से छठा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर ने भी छात्राओं को बधाई दी।