HMV की M.VOC (वेब टैक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया) Sem-4 की छात्राओं ने हासिल की यूनिवर्सिटी पोजीशनें

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की एम. वोकेशनल (वेब टैक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशनें हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। मनप्रीत कौर ने 2000 में से 1923 अंकों से प्रथम स्थान और तन्वी अग्रवाल ने 1915 अंकों से दूसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर हिना धीर व सृष्टि भगत भी उपस्थित थी।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, आई चैकअप कैंप का आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन में यादों, भावनाओं और मुस्कानों से सजा हस्ता-ला-विस्ता विदायगी समारोह

HMV कॉलेज में पराक्रम दिवस का आयोजन