HMV की एम.वॉक Sem-1 की छात्राओं ने हासिल किए यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक एसजीपीए

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में एम.वॉक (वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक एसजीपीए प्राप्त करके कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं तवलीन कौर व सृष्टि एवं विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर डिज़ाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थी।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम