
HMV की इनोवेशन काउंसिल ने मनाया विश्व उद्यमी दिवस
SATPAUL SHARMA
EDUCATION NEWS (JALANDHAR) HMV में इनोवेशन काउंसिल के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया। सफल उद्यमी क्रिएटिव डायरेक्टर लेबल मेघा लूथरा, सुश्री मेघा का इंटरएक्टिव सेशन ऑनलाइन करवाया गया। डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। डॉ. जसप्रीत कौर ने उनका परिचय दिया तथा सेशन का आरम्भ किया। सुश्री मेघा ने सफल उद्यमी बनने के टिप्स दिए। उन्होंने उद्यमी की परिभाषा देते हुए कहा कि जो व्यक्ति नया वेंचर लांच करे, उसे उद्यमी कहा जाता है। उद्यमियों को इनोवेटरर्स के तौर पर भी देखा जाता है। जो किसी समस्या या अवसर की पहचान कर उसका समाधान करते हैं। यह कितनी सारी कलाओं का मिश्रण है। उद्यमियों के बिजनेस आइडिया बहुत क्रिएटिव, इनोवेटिव होते हैं। उनके पास आइडिया की कमी नहीं है। उन्होंने छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में सफल होने के टिप्स भी दिए। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि दृढ़-निश्चय, आत्मविश्वास व सही स्किल के साथ कोई भी सफल उद्यमी बन सकता है।श्रीमती नवनीता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर सुश्री सोनिया महेंद्रू, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती लवलीन, श्रीमती अल्का, श्रीमती प्रोतिमा, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. सिम्मी, सुश्री हरप्रीत, श्री आशीष चड्ढा, श्री ऋषभ धीर व श्री विधु वोहरा भी उपस्थित थे।