HMV की डॉ. अजय सरीन को मिला इको-विजनरी प्रिंसिपल का Award

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की ओर से नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया (एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर्ड) के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में 30 दिवसीय एनवायरमेंट चैलेंज का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि जीएसटी सहायक कमिश्नर, लुधियाना डॉ. हरसिमरत कौर ग्रेवाल तथा बतौर विशिष्ट अतिथि नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ  समर्थ शर्मा उपस्थित थे। समारोह की कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया थी।  वहीं  समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा डीएवी गान से हुआ।

वहीं प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लांटर व फुलकारी भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. हरसिमरत कौर ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित एक लेक्चर प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने के लिए उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बहुत अहम है। सकारात्मक रवैये के साथ कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान को 30 दिवसीय एनवायरनमेंट चैलेंज में स्टेट स्तरीय अवार्ड से नवाजा गया। इन प्रमाण पत्रों में ‘इको-फ्रेंडली कॉलेज सर्टीफिकेट शामिल था।

इसके साथ ही प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको विजनरी प्राचार्य का सम्मान दिया गया। डॉ. अंजना भाटिया को ग्रीन गाइड का सम्मान दिया गया। छात्राओं में सुशीला गुप्ता इंस्टाग्राम वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रही। साक्षी वैद्य, दिलप्रीत कौर, नंदिनी धीमान व हर्षदीप कौर की टीम स्टेट लेवल इंस्टाग्राम रील मेकिंग में द्वितीय रही। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम