HMV की साइकिलिंग टीम ने जीता गोल्ड

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की साइकलिंग टीम ने जीएनडीयू कैंपस अमृतसर में आयोजित इंटर कॉलेज साइकलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर कॉलेज को गौरवान्वित किया। टीम सदस्यों में शिया, संस्कृति, सदन्या, लीक्स शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम कोच राजेश, टीम सदस्यों व फैकल्टी को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नवनीत ढड्ढा, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।

Related posts

KMV एग्ज़िट क्लासेस के परीक्षा परिणाम घोषित करने में अग्रणी

हमें अपने एलुमनाई पर गर्व है- प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह

Proud Movement: DAV कॉलेज ने इंडिया टुडे MDRA बेस्ट कॉलेज सर्वे में हासिल की शीर्ष रैंकिंग