
HMV के कामर्स विभाग ने आयोजित किया सेमिनार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): HMV’s commerce department organized a seminar : हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन पीजी विभाग कामर्स एवं मैनेजमेंट की ओर से ‘सीएस के क्षेत्र में छात्राओं के लिए विभिन्न अवसर’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता सीएस कनुभा जैन, पूर्व चेयरमैन जालंधर चैप्टर एनआईआरसी तथा सीएस सौरभ अग्रवाल, चेयरपर्सन जालंधर चैप्टर एनआईआरसी उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली ने उनका विधिवत स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रेरणा दी। सीएस कनुभा जैन ने कामर्स के विद्यार्थियों को सीएस के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कम्पनी सेक्रेटरी की भूमिका तथा जिम्मेदारियों के बारे में बताया तथा सीएस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया भी बताई। सीएस सौरभ अग्रवाल ने सीएस कोर्स के प्रैक्टिकल महत्त्व के बारे में बताया। लगभग 200 छात्राओं ने इस सेमिनार में भाग लिया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि सीए एक बेहतरीन प्रोफेशन है जिसके लिए एचएमवी की ओर से विद्यार्थियों को कोचिंग भी प्रदान की जाती है। कामर्स विभाग से डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रबंधकीय कमेटी की सदस्या डॉ. सीमा खन्ना व अन्य सदस्य भी मौजूद थे।