
HMV की BA राजनीति शास्त्र (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने मारी बाजी
NEWS360BROADCAST
जालंधर:HMV’s BA Political Science (Hons) Semester-3 girl students won: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.ए. राजनीति शास्त्र (आनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। आंचल ने 100 में से 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सलोनी ने 88 अंकों से दूसरा स्थान, रिदम ने 87 अंकों से तीसरा स्थान, किरमनबीर कौर व मुस्कान ने 80 अंकों से चौथा स्थान, आस्था ने 70 अंकों से छठा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती अलका शर्मा को बधाई दी।