HMV के B.Voc वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया Sem-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया सेमेस्टर-5) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज की छात्रा पलक सोनी ने 400 में से 368 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा परमजीत कौर ने 356 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर सोनाली बेरी व हिना धीर भी उपस्थित थे।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार