
HMV की बी.वॉक(मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने बढ़ाया कॉलेज का गौरव
NEWS360BROADCAST
जालंधर:HMV’s B.Voc (Mental Health Counselling) Semester-5 girl students brought laurels to the college:शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक(मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है। शिरलीन कौर ने 400 में से 355 अंक प्राप्त कर प्रथम, पारुल ने 346 अंकों से द्वितीय तथा महकश ने 335 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ.आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।