HMV की बी.वॉक मेंटल हेल्थ काउंसलिंग Sem-3 की छात्राएं शीर्ष पर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की बी. वॉक (मेंटल हेल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। सिमरन कौर, कमलजीत कौर व गुनरीत कौर ने 8.80 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पल्लवी व हरिमेधा बजाज ने 8.60 एसजीपीए के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नैना, शाहिस्ता, जसप्रीत कौर ने 8.50 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने छात्राओं को बधाई दी।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के 51 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं व 10वीं के परिणामों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, देखें विषयवार परिणाम

प्राउड मोमेंट: मेहरचंद पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण व कांस्य पदक

HMV में टीम हरियावल पंजाब की ओर से लेक्चर का किया गया आयोजन