HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की (बी. लिब) बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में बेहतरीन सीजीपीए हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। रिया ने 7.71 सीजीपीए, अर्शिता व मुस्कान ने 7.05 सीजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर लाइब्रेरियन हरप्रीत सिंह व अनीता कपूर भी उपस्थित थी।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ

HMV में सफलतापूर्वक कॉमर्स एलीट-2025 का हुआ आयोजन

HMV की छात्राएं शीर्ष पर