HMV के B.Com सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के बी. कॉम सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। शामली शर्मा ने 350 में से 280 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सोनम ने 274 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, जिया वढेरा ने 271 अंक प्राप्त कर छठा स्थान, प्रेरणा शर्मा ने 270 अंक प्राप्त कर सांतवां स्थान, प्रभनूर कौर ने 267 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने पोजीशन प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी व उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर बीनू गुप्ता, डॉ. सीमा खन्ना व डॉ. काजल पुरी भी उपस्थित थे।

Related posts

मेहर चंद पॉलिटेक्निक NBA मान्यता प्राप्त पंजाब का एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज बना

HMV में प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

PCMSD कॉलेज में ‘पंजाबी आलोचना: ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य’ पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन