HMV ने GNDU जोनल यूथ फेस्टिवल में जीती सेकेंड रनर-अप ट्राफी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय ने जीएनडीयू द्वारा आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में सेकेंड रनर्स अप ट्राफी पर कब्जा किया है। इस दौरान कॉलेज ने 14 पोजीशनें जीती। कॉलेज ने क्लासिकल वोकल, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, ग्रुप सांग, फोक सांग, कविता उच्चारण, फोक आर्केस्ट्रा, कोलाज, कास्टयूम परेड, मिमिक्री, ग्रुप शब्द, गजल, डिबेट व माइम में पोजीशन प्राप्त की।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्जी समिति के प्रधान पदद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) श्री एन. के. सूद, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ व डीएवी प्रबंधक समिति के सभी पदाधिकारियों का निरंतर साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया। डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप ने भी यूथ फेस्टिवल की पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में रही दीवाली मेले की धूम

KMV ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का फैलाया संदेश

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप