HMV की छात्राओं ने रंगमंच 3.0 में जीती सेकेंड रनर अप की ट्राफी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सीटी ग्रुप द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता ‘रंगमंच 3.0’ में भाग लिया तथा सेकेंड रनर्स अप ट्राफी जीती। बिजनेस प्लान की टीम प्रथम स्थान पर रही। टीम सदस्यों में साक्षी वैद्य व क्रिस सोंधी शामिल थी। गुरमिसर ने मेहंदी में प्रथम पुरस्कार जीता। सोफिया ने ग़ज़ल गायन में प्रथम पुरस्कार जीता। ग्रुप डांस टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें मानसी, रागिनी कपूर, अल्फानसा, चरनजीत, मनरूप, गार्गी, जश्न व सुनाक्षी शामिल थे।

एचएमवी ने सेकेंड रनर्स अप ट्राफी व 5000/- रुपए का नकद परस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम सदस्यों, डीन यूथ वैलफेयर नवरूप व इंचार्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी की छात्राएं बहुत प्रतिभाशाली हैं तथा उन्होंने हमेशा कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह प्राप्ति इसका प्रमाण है। इस अवसर पर एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू भी उपस्थित थे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम