HMV की छात्राओं ने जीते ढेरों ईनाम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: स्वच्छ भारत अभियान के दस साल पूरे होने पर डॉ. बी.आर. अंबेदकर प्रशासनिक परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में एचएमवी की छात्राओं ने ढेरों ईनाम जीते। एचएमवी की छात्राओं ने वॉल पेंटिंग में प्रथम, वेस्ट टू वैल्थ में प्रथम, कविता उच्चारण में प्रथम, स्लोगन राइटिंग में प्रथम, नुक्कड़ नाटक में द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में द्वितीय, रंगोली में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा हमेशा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी मेहता, सुश्री हरमनु, मनिका भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता स्थल पर संयुक्त आयुक्त डॉ. मंदीप कौर, सहायक आयुक्त राजेश खोखर, हेल्थ आफिसर डॉ. कृष्ण शर्मा, डॉ. सुमिता अबरोल व उनकी टीम उपस्थित थे।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन