
HMV की छात्राएं स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित
NEWS360BROADCAST
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं का चयन स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022
के ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया है। एचएमवी की टीम में महक, दीपाली, पलक, हर्षिता शामिल थी, जिन्होंने माई डिजी यात्रा पर एक प्रोटोटाइप तैयार की थी जिसमें उन्होंने भारत के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ा था। उन्होंने वर्चुअल धार्मिक यात्रा के आइडिया पर काम किया ताकि वर्चुअल धार्मिक यात्रा का प्रावधान रखा जा सके। जो लोग घर से बाहर नहीं जा सकते, उनके लिए धार्मिक यात्रा का
बेहतरीन तरीका है, वर्चुअल यात्रा। यह आइडिया सीनियर सिटीजन के लिए बेहतरीन है जो अपने फोन के माध्यम से ही इन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। वृद्ध एवं अस्वस्थ लोग इन स्थानों की यात्रा करने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है। एचएमवी की
छात्राओं ने भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की 360 लाइव तस्वीरों को जोडक़र यह वर्चुअल प्लेटफार्म तैयार किया है। इसका उद्देश्य लोगों को कोविड जैसे समय में भी अपने परमात्मा से जुड़े रहने की सुविधा प्रदान करना है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, नोडल ऑफिसर एवं डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया, मेंटर्स श्री आशीष चड्ढा व श्री ऋषभ धीर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी सदा ही इनोवेशन को प्रोत्साहित करता रहता है।
I